राहुल वैद्य की मां ने दिशा परमार संग बेटे की शादी को लेकर किया बड़ा एलान, कही ये बात

सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 14 के शुक्रवार के एपिसोड में कंटेस्टेंट राहुल वैद्य को अपनी मां गीता वैद्य से मुलाकात करने का मौका मिला। इस दौरान दोनों एक दूसरे को देख कर काफी इमोशनल हो गए। शो में राहुल की मां ने उनसे गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी करने को लेकर बात की। राहुल मां से पूछते हैं कि मैं शादी कब करूं तो वह कहती हैं हमने तो तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके बाद वह कहती हैं मैं तुमको बहुत मिस करती हूं।

ई-टाइम्स से बातचीत में गीता वैद्य ने न सिर्फ राहुल की वेडिंग मंथ कन्फर्म की बल्कि बताया कि वह शादी की तैयारिया शुरू कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब राहुल शो के बीच में घर आ गया था तो दिशा हमसे मिलने के लिए आई थीं। मैंने दिशा की मां से बात भी की है और हमने सबकुछ फाइनल कर लिया है।

हम राहुल के शो से बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। जब वह बाहर आएगा तब हम डेट फाइनल करेंगे। हम तभी डेट, लोकेशन और बाकी चीजें कन्फर्म करेंगे। लेकिन बेसिक अरेंजमेंट हमने कर ली है। दोनों के परिवार मिल चुके हैं और शादी के लिए हामी भर दी है। अब बस हम राहुल के आने का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने नेशन ने मांगा जवाब, सुप्रीम कोर्ट से पूछ लिया ये बड़ा सवाल

उन्होंने आगे बताया कि दिशा समर सीजन में शादी नहीं करना चाहती हैं तो हम जून में उनकी शादी करेंगे। यह सीजन वैसे भी खत्म होने वाला है। हम दिसंबर तक इंतजार नहीं करेंगे। इतना लंबा नहीं खिचेंगा। मैं बहुत खुश हूं कि बिग बॉस की वजह से हमें बहू मिल रही है। बिग बॉस में जाने के बाद राहुल ने दिशा के लिए अपनी फीलिंग्स को अहसास किया और मुझे यकीन है कि दिशा भी उसे पसंद करती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button