कंगना रनौत ने नेशन ने मांगा जवाब, सुप्रीम कोर्ट से पूछ लिया ये बड़ा सवाल

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत बीते साल से अपने बेबाक बयानों को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। कंगना अपने बेबाक अंदाज और बड़बोलेपन के लिए काफी मशहूर है। किसी भी मुद्दे पर अपनी राय देनी हो या फिर किसी मामले में खुलकर अपनी बात रखनी हो तो कंगना ऐसे में किसी से भी पंगा लेने से पीछे नहीं रहती है।

वैसे तो कंगना हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद से कंगना लगातार किसी न किसी मुद्दे को उठा रही है और उस पर अपनी राय लोगों के सामने रख रही है। चाहे सुशांत के निधन को लेकर सीबीआई जांच की मांग हो, या ड्रग केस में फंसे स्टार्स का नाम हो, या फिर किसान प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखनी हो, लेकिन  कंगना की हर बयानबाजी उन पर भारी पड़ती हुई नजर आई है।

एक बार फिर से कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस अपने साथ हो रहे सभी अत्याचारों के खिलाफ पूरे देश से जवाब मांगती नजर आ रही है। वीडियो में कंगना कह रही कि – जब से मैंने देश के हित में बात करनी शुरू की है, जिस तरह से मुझ पर अत्याचार किए जा रहे हैं मेरा शोषण किया जा रहा है, वो सारा देश देख रहा है। गैरकानूनी तरीके से मेरा घर तोड़ दिया गया।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1347433867683131393

कंगना ने आगे कहा – किसानों के हित में बात करने के लिए न जाने मेरे ऊपर हर दिन कितने केस डाले जा रहे हैं। यहां तक कि मुझपर हंसने के लिए भी एक केस हुआ है। मेरी बहन रंगोली जी ने कोरोना काल की शुरुआत में डॉक्टरों पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई। उनपर भी केस हुआ। उस केस में मेरा नाम भी डाल दिया गया, उस वक्त मैं ट्विटर पर थी भी नहीं। ऐसा होता नहीं है पर ऐसा किया गया। ऐसे में ऑनरेबल चीफ जस्टिस जी हैं उन्होंने इसे रिजेक्ट भी किया और कहा कि इस केस का कोई तुक नहीं है। उसके साथ ऑर्डर आया कि मुझे चौकी पर जाकर हाजिरी लगानी होगी। पर मुझे कोई बता नहीं रहा है कि ये किस तरह की हाजिरी है? मुझे ये भी कहा गया है कि मेरे साथ हो रहे अत्याचारों की किसी के साथ भी बात न करूं, शेयर न करूं।’

इसके बाद कंगना ने सवाल करते हुए कहा कि – मैं ऑनरेबल सुप्रीम कोर्ट से पूछना चाहती हूं कि जहां पर औरतों को जिंदा जलाया जाता है वह कुछ बोल भी नहीं सकती, बात भी नहीं कर सकती? इस तरह के अत्याचार पूरी दुनिया के सामने हो रहे हैं। मैं लोगों से यही कहना चाह रही हूं कि जो लोग ये तमाशा देख रहे हैं-जिस तरह से खून के आंसू हजारों साल की गुलामी में बहें हैं वो फिर से सहने पड़ेंगे अगर राष्ट्रवादी आवाजों को चुप करा दिया गया। जय हिंद।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 14 : जैस्मिन के पिता ने दी बेटी को नसीहत, सुनकर अली गोनी हुए अपसेट

एक्ट्रेस की अक्सर ट्विटर पर इंडस्ट्री के बाकी स्टार से जुबानी जंग देखने को मिलती है। पिछले वक़्त में कंगना ने पंजाब के कई स्टार्स के साथ काफी पंगे लिए हैं। जिनमें से पंजाब के सिंगर दिलजीत दोसांज के साथ एक्ट्रेस ने काफी बयानबाजी की है। दोनों की सोशल मीडिया पर जमकर बहस हुई। वहीं इस दौरान पंजाब के तमाम स्टार्स किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के किये बयानों की वजह से एक्ट्रेस के खिलाफ भी नजर आए।