राहुल गांधी के ‘सत्यमेव जयते’ का आगाज, पार्टी ने छेड़ी ‘मेरा घर, आपका घर’ की मुहिम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मोदी सरनेम वाली टिप्पणी को लेकर उनकी लोकसभा सदस्यता चली गई। उनकी संसद सदस्यता जाने के बाद से कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस कभी प्रदर्शन का सहारा ले रही है तो कभी कोर्ट का। अब इसी कड़ी कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन शुरू करेगी। वहीं राहुल गांधी से सरकारी मकान वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने सोशल मीडिया पर ‘मेरा घर, आपका घर’ कंपेन शुरू कर दिया है।

5 अप्रैल से शुरू होगा ‘सत्यमेव जयते’

इसकी जानकारी कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 5 अप्रैल को कर्नाटक के कोलार से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। बता दें कि राहुल गांधी की अयोग्यता का मुद्दा कोलार में उनके भाषण से ही शुरू हुआ था। दरअसल राहुल गांधी ने 2019 में कोलार में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी। इसी के चलते उनकी सदस्यता चली गई। अब यहीं से राहुल गांधी सत्यमेव जयते आंदोलन शुरू करेंगे। डीके शिवकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राहुल गांधी को कोलार से आंदोलन शुरू करने को कहा गया था और वो मान गए। यह आंदोलन 5 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। जो कि पूरे देश में चलाया जाएगा।

मेरा घर राहुल गांधी का घर’

बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले है। तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में कर्नाटक के कोलार से ‘सत्यमेव जयते’ आंदोलन शुरू हो रहा है। तो क्या ये आंदोलन दक्षिणी भारत में बीजेपी के एक मात्र किले को ध्वस्त करने में कारगर साबित होगा। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं और समर्थकों का सोशल मीडिया पर ‘मेरा घर, आपका घर’ कैंपेन शुरू हो गया है। इस कैंपेन के तहत राहुल के समर्थक सोशल मीडिया पर अपने अपने घरों की फोटो डालते हुए लिख रहे हैं कि ‘मेरा घर राहुल गांधी का घर’।

यह भी पढ़ें: रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने गोरखनाथ मंंदिर में कन्या पूजन व प्रसाद वितरण किया

मेरे घर में आपका हृदय से स्वागत करता हूं’

इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा कि राहुल गांधी उनके घर पर रह सकते हैं। एमपी के पूर्व सीएम ने ट्वीट किया कि राहुल जैसे उदार हृदय वाले शख्स के लिए पूरा देश एक परिवार के समान है। वसुधैव कुटुम्बकम की भावना ही हमारे देश का मूल चरित्र है। उन्होंने लिखा कि राहुलजी मेरा घर आपका घर है। मैं आपका हृदय से स्वागत करता हूं। अगर आप मेरे घर पर रहने आते हैं, तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा।

इसके अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं और समर्थकों ने राहुल गांधी को अपने घरों में रहने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने प्लेकार्ड लेकर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं।

वहीं कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि राहुल जी मेरा घर, आपका घर है। मैं आपका अपने घर में स्वागत करता हूं। हम सब एक ही परिवार हैं। मेरा घर भी आपका है।