एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बॉयकॉट करने की मांग उठी है। दरअसल, एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘पार्च्ड’ की एक पुरानी फोटो की वजह से विवादों में आ गई हैं। फोटो में एक्ट्रेस इंटीमेट सीन में दिख रही हैं, जिसे नेटिजंस पचा नहीं पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ‘बॉयकॉट राधिका आप्टे’ ट्रेंड कर रहा है, क्योंकि नेटिजंस को उनकी न्यूड फोटो काफी आपत्तिजनक लग रही है।

ज्यादातर नेटिजंस ने एक्ट्रेस पर देश की संस्कृति का अपमान करने और उसे नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। बता दें कि फिल्म ‘पार्च्ड’ लीना यादव ने निर्देशित की है, जिसकी कहानी गुजरात के एक गांव की चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है।
यह फिल्म बाल विवाह, दहेज प्रथा, मैरिटल रेप जैसी सामाजिक बुराइयों के बारे में बात करती है। फिल्म में आप्टे के अलावा तनिष्ठा चटर्जी, सुरवीन चावला, आदिल हुसैन समेत कई कलाकारों ने काम किया है। राधिका की फोटो को लेकर ट्विटर पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine