लखनऊ। जगदीश्वर विहार जनकल्याण समिति की कार्यकारिणी बैठक रविवार को समिति के कार्यालय में हुई। इस दौरान जनता ने महापौर संयुक्ता भाटिया से अनुरोध किया कि उनके कालोनी में टूटे नाले का निर्माण करा दीजिये।

इसके अलावा जनता ने शहीद भगत सिंह वार्ड मे एक सरकारी अस्पताल बनाने के लिए सरकार से मांग की। इसके अलावा जगदीश्वर विहार में अत्यंत खराब सड़क निर्माण के लिये विधायक से लगभग 300 मीटर सड़क निर्माण के लिये पत्र लिखने पर सहमति बनी।
बैठक में प्रमुख रूप से अध्यक्ष बिजय शंकर पान्डेय, महामंत्री राघवेन्द्र नाथ मिश्र, रमेश यादव, अवधेश त्रिपाठी, आर एस शाक्य, राज किशोर गुप्ता, गोविंद प्रसाद द्विवेदी, चन्द प्रकाश श्रीवास्तव, सत्यम चौहान, अफताब, आदित्य मिश्रा समेत अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।