लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्य सभा के लिए सदस्यों के द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। प्रदेश से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए 10 सदस्यों का कार्यकाल 25 नवम्बर 2020 को समाप्त हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 नवम्बर 2020 को राज्य सभा की रिक्त होने वाली 10 सीटों के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु जारी कार्यक्रम में सदस्यों के नाम निर्देशन की अधिसूचना 20 अक्टूबर, 2020 को जारी होगी।
27 अक्टूबर, 2020 तक नाम निर्देशन होगा। 28 अक्टूबर, 2020 को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी। 02 नवम्बर तक नाम वापस लिया जा सकता है। सदस्यों के निर्वाचन के लिए 09 नवम्बर, 2020 को मतदान होगा। मतदान पूर्वांहन 9:00 बजे से अपरान्ह 4:00 बजे तक किया जायेगा। मतों की गणना 09 नवम्बर, 2020 को सायं 5:00 बजे से की जायेगी।