आज वाराणसी का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री, करेंगे पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, पहुंच रहे सभी मेहमान

आज 23 सितम्बर यानी की शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी करीब 1565 करोड़ की सौगात देंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी काशी समेत उत्तरप्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। महिलाओं के साथ ही काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग खुलकर संवाद करेंगे।

खुली जीप से जनता के बीच पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी के दौरे में खास बात यह है कि वे शहर में सड़क मार्ग के बीचो-बीच से जाएंगे-आएंगे। पीएम मोदी गंजारी से हेलिकॉप्टर के द्वारा पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे। फिर पुलिस लाइन से चौकाघाट होते हुए संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास से पहले पीएम मोदी के मिनी रोड शो के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया है।

एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गए सचिन तेंदुलकर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी का दौरा है। पीएम मोदी वाराणसी के गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर क्रिकेट की कई हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। इसी कड़ी में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर वाराणसी पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर को स्पॉट किया गया। वहीँ सचिन वाराणसी एयरपोर्ट पर लाल कुर्ते में नजर आए।

दुनिया की सबसे पुरानी श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दुनिया की सबसे प्राचीन श्रीमद्भागवत गीता के दर्शन करेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सरस्वती भवन में रखी एक हजार साल पुरानी हस्तलिखित भागवत गीता संरक्षित है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। आज 23 सितम्बर यानी की शनिवार को वाराणसी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के 232 साल पुराने पुस्तकालस सरस्वती भवन में भी जा सकते हैं। यहां पर 1,000 साल से भी अधिक पुराने 95,000 संस्कृत ग्रंथ, पांडुलिपियों सहित करीब 2 लाख पुस्तकों का संग्रह है।

यह भी पढ़े : तमिलनाडु: ‘सनातन पर बोलने के लिए एक बच्चे को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है’, उदयनिधि के बचाव में आगे आये कमल हासन

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र : नागपुर में भारी बरसात के कारण मची आफत, बरसात से डूबा शहर, लोगों को बचाने के लिए NDRF टीम तैनात