तमिलनाडु: ‘सनातन पर बोलने के लिए एक बच्चे को बिना वजह निशाना बनाया जा रहा है’, उदयनिधि के बचाव में आगे आये कमल हासन

बीते कुछ दिनों पहले तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर अपना एक विवादित बयान दिया था। अब साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार और राजनेता कमल हासन ने उदयनिधि का बचाव में आगे आये और कहा है कि सनातन विवाद में एक बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है। कमल हासन ने ये भी कहा कि हम लोगों को सनातन धर्म के बारे में पेरियार द्वारा पता चला था।

क्या बोले अभिनेता कमल हासन
एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता कमल हासन ने कहा कि ‘एक बच्चे को बिना वजह निशाना बनाया गया है क्योंकि उसने केवल सनातन के बारे में बोल दिया। उसके पूर्वजों ने भी सनातन पर कुछ न कुछ बोला है। पेरियार ने ही हमें सनातन के बारे में बताया था।’ कमल हासन ने कहा कि पेरियार एक समय केवल मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे और माथे पर तिलक भी लगाते थे।

अभिनेता कमल हासन ने कहा कि ‘पेरियर, एक समय वाराणसी के एक मंदिर में रहते थे और वहां पूजा-अर्चना किया करते थे और अपने माथे पर तिलक भी लगाते थे। अब इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके अंदर कितना गुस्सा भर गया था कि उन्होंने ये सब कुछ त्याग करके लोगों की सेवा के लिए काम किया। उन्हें यह महसूस हुआ कि लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। अपने जीवन के अंतिम समय में भी वह समाज के लिए जिए।’

उदयनिधि स्टालिन के इस बयान पर हुआ था हंगामा
आपको बता दें, पिछले बीते 2 सितंबर को एक कार्यक्रम में बोलते हुए तमिलनाडु की DMK सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को पूरी तरह से खत्म करने की बात कही थी। उन्होंने सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया आदि जोड़ कर बोला था। स्टालिन ने कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं कर सकते बल्कि उसे पूरी तरह से खत्म करना पड़ता है। हम डेंगू, मलेरिया या कोरोना वायरस का विरोध नहीं कर सकते इसीलिए उन्हें खत्म करना पड़ता है, इसी तरह सनातन धर्म को पूरी तरह से खत्म करने की आवश्यकता है। इस कारण उदयनिधि स्टालिन के बयान पर खूब हंगामा हुआ था। बीजेपी ने इसे लेकर स्टालिन पर तीखा हमला बोला था।