भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, कोरोना महामारी में दिखी वैज्ञानिकों की लड़ाई

विवेक रंजन अग्निहोत्री के द्वारा बनाई गई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स‘ ने देश को हिला कर रख दिया था। अब फिल्ममेकर फिर से एक अलग मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर ले’ लेकर आये हैं जिसकी पहली झलक सच्चाई से पर्दा उठा रही है। एक अहम मुद्दे पर बनी फिल्म जो बायो साइंस की दुनिया में बॉलीवुड की पहली पहल है।

जब से विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ का एलान किया है, तभी से फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। फिल्म वैज्ञानिकों की जीत और 130 करोड़ भारतवासियों के बारे में है, जिन्होंने कोरोना वायरस के दौरान इस लड़ाई को लड़ा था।

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह ट्रेलर बहुत मार्मिक है, जिसमें वैज्ञानिकों की जद्दोजहद को दिखाया गया है। देश में कोरोना फैल चुका है और हजारों लोगों की मौतें जा रही है लेकिन कोरोना लाइलाज है…इस महामारी से लड़ने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन बनाने का फैसला लेते हैं लेकिन इस मिशन में राजनीति से लेकर मीडिया तक कई तरह की मुश्किलों को दिखाया गया है…। सभी मुश्किलों से लड़ते हुए वैज्ञानिक आखिरकार देश की पहली वैक्सीन बनाने में कामयाब हो जाते हैं। ट्रेलर में नाना पाटेकर का रोल काफी तगड़ा है, वो वैक्सीन बनाने के लिए पूरी टीम का हौसला बढ़ाते हैं और वैक्सीन को एक युद्ध बताते हैं। फिल्म का ट्रेलर वाकई देखने लायक है।

यह इंडिया की पहली बायो-साइंस फिल्म है, जो कि भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च द्वारा कोवैक्सीन (COVAXIN) बनाने की जर्नी को दिखाएगी। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जायेगा। बता दे, इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर, नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा के साथ-साथ अभिनेत्री पल्लवी जोशी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

यह भी पढ़े : रोहित शर्मा रिकॉर्ड : वनडे मैच में 10,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने रोहित शर्मा, तेंदुलकर व गांगुली के क्लब में हुए शामिल