रोहित शर्मा रिकॉर्ड : वनडे मैच में 10,000 रन बनाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बने रोहित शर्मा, तेंदुलकर व गांगुली के क्लब में हुए शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में वनडे क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले छठे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ऐसी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रोहित ने अब तक 241 वनडे पारियों में लगभग 49 के औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 50 अर्धशतक लग चुके हैं।

रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ मैच में केवल 22 रन बनाने की आवश्यकता थी और उन्होंने आसानी से यह कर लिया। एशिया कप में भारत का पिछला मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था। इस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद 122 रन बनाए थे और वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे किए। अब रोहित शर्मा 10 हजारी बन गए हैं। रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना शानदार अर्धशतक लगाया था।

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पूरा करने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए। कोहली ने साल 2018 में विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी। कोहली ने 205 पारियों में अपने 10,000 वनडे रन पूरे किए थे। रोहित शर्मा अपनी 241वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे।

रोहित शर्मा ने एक खास मौके पर यह उपलब्धि हासिल की, क्योंकि यह श्रीलंका के खिलाफ उनका 50वां वनडे मैच था। साल 2007 में अपना वनडे डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा तीन दोहरे शतक और 50 अर्द्धशतक सहित 30 शतकों के साथ वनडे के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हैं।

रोहित शर्मा वनडे में सबसे ज्यादा तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर (265 रन) भी रोहित के ही नाम है। रोहित शर्मा ने साल 2013 में वनडे क्रिकेट में पारी की शुरुआत किया और इसके बाद कई अन्य रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। साल 2019 विश्व कप में वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे।

यह भी पढ़े : यूपी कैबिनेट : पुलिस में तैनात आरक्षी को मिलेगा अब 500 रुपये मोटरसाइकिल भत्ता, बुंदेलखंड में बनेगा औद्योगिक विकास प्राधिकरण