योगी सरकार के कार्यकाल में पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर उनकी कमर तोड़ने के काम में जुटी हुई है। इसी क्रम में मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने शुक्रवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसमें 400 अपराधियों का सत्यापन करने में पुलिस को लगाया गया है।
मेरठ अपराधियों के सत्यापन के लिए 40 पुलिस टीमों का गठन
मेरठ पुलिस ने पिछले 10 सालों से अपराध कर रहे अपराधियों की सूची तैयारी की गई है। इसमें लगभग 400 अपराधियों को शामिल किया गया है। वर्तमान में ये अपराधी क्या कर रहे हैं? इसका सत्यापन करने के लिए एसएसपी ने 40 पुलिस टीमों का गठन किया है।
शुक्रवार को मेरठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र श्रीवास्वत, सीओ कोतवाली, सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ सिविल लाइन के साथ कई थानों की पुलिस लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पहुंची। पुलिसकर्मी इन अपराधियों के घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। पिछले 10 साल से अपराध कर रहे अपराधी इस समय क्या कर रहे हैं? उनका मोबाइल नंबर क्या है? उनके घर का खर्च कैसे चलता है? वह कहां काम करता है? उनका ताजा फोटो भी पुलिस रिकॉर्ड में अपडेट किया जा रहा है। इस डोजियर को आधुनिक तरीके से तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का ब्लू प्रिंट तैयार, मुल्लाह बरादर के हाथों में होगी कमान
मेरठ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि पूरे इलाके को घेरकर एक साथ अपराधियों का सत्यापन किया गया। ऐसा ही अभियान दूसरे थाना क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। इससे अपराधियों की पूरी कुंडली तैयार करने में आसानी होगी और अपराध के बाद उसकी पहचान भी आसानी से हो सकेगी।