अपनी मांगों को लेकर किसानों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। हालांकि इस बार वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाए और प्रदर्शन से पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, शुक्रवार को 81 गांवों के किसान एकत्रित होकर नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे। हालांकि, वहां तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को घेर लिया और सैकड़ों किसानों व नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया है।
नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिए आए थे किसान
इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि जनपद में कोविड-19 के चलते धारा 144 लागू है। भारतीय किसान परिषद के बैनर तले शुक्रवार को भी सैकड़ों किसान नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने के लिए आए। पुलिस ने उन्हें समझाने- बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि धरने में महिलाएं व पुरुष भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूर्व बुधवार तथा बृहस्पतिवार को भी पुलिस ने सैकड़ों किसान नेताओं को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का ब्लू प्रिंट तैयार, मुल्लाह बरादर के हाथों में होगी कमान
उधर, किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को हमने भी वोट दिया था। ये गुनाह मुझसे भी हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी दोनों को वोट देकर बड़ी गलती मुझसे भी हो गयी।