प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है. बदमाश अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर था. उसका नाम अरबाज था. सोमवार दोपहर धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास बदमाश के होने की सूचना मिली थी.पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने फायरिंग कर दी. जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मार गिराया. हालांकि, इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के बाद से अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा था.

बता दें कि पिछले हफ्ते कुछ बदमाशों ने उमेश पाल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. फायरिंग करने वालों में अरबाज भी शामिल था. पुलिस ने बताया कि उमेश पाल पर हमला के दौरान अरबाज कार चला रहा था. जैसे बदमाशों ने उमेश पाल पर गोलियां बरसानी शुरू की. तो अरबाज भी उसमें शामिल था. सीसीटीवी फुटेज में अरबाज फायरिंग करते हुए दिखा था.
अतीक के बेटे का ड्राइवर था अरबाज
पुलिस के मुताबिक, अरबाज अतीक अहमद के बेटे का ड्राइवर था. पुलिस हमलावरों की एक कार भी जब्त की है. अरबाज के पिता अतीक अहमद का ड्राइवर है और अतीक का काफी करीबी रहा है. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
अभी तक 4 आरोपियों की हो चुकी है पहचान
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 4 हमलावरों की अभी तक शिनाख्त हो चुकी है. CCTV में हमले में शामिल बाहुबली अतीक अहमद का बेटा असद, अतीक का करीबी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अरमान और मोहम्मद गुलाम की पहचान की जा चुकी है.पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में शामिल चारों आरोपी प्रयागराज के ही रहने वाले हैं. पुलिस के बड़े अधिकारी इन सभी से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही सच सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें: क्यों मचा है दिल्ली शराब घोटाले पर बवाल, जिसमें गिरफ्तार किए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया? जानें सबकुछ
डीजीपी ने बदमाशों को जल्द गिरफ्तारी का किया दावा
वहीं, DGP डीएस चौहान ने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्यकांड में शामिल लोगों को जल्द पकड़ा जाएगा. STF और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट साक्ष्य जुटाने में जुटी हुई है. पुलिस की कई टीमें शूटरों की तलाश कर रही है. जल्द ही बदमाशों को सलाखों के पीछे करेंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine