भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए अगले कुछ दिन में राज्य का दौरा करने वाले हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि मोदी सोमवार को ब्रह्मपुर और नवरंगपुर लोकसभा क्षेत्रों में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शनिवार से राज्य का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह बुद्धिजीवियों और पत्रकारों से मुलाकात करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष गोलक महापात्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि 28 अप्रैल को ब्रह्मपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले नड्डा चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए रविवार को फिर से ओडिशा का दौरा करेंगे।
महापात्रा ने कहा,भाजपा प्रमुख नड्डा भुवनेश्वर और कटक में पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। विदेश मंत्री ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 25 अप्रैल को सोनपुर से ओडिशा में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। ओडिशा में 13 मई से चार चरण में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे।
- कुत्ते ने काटा तो मालिक पर होगी FIR, एक लाख रुपए का जुर्माना भी; देहरादून नगर निगम का फैसला
- बिहार में DL का इंतजार खत्म: ड्राइविंग टेस्ट पास करते ही 24 घंटे में मिलेगा लाइसेंस
- बिहार के मछुआरों को बड़ी राहत: नाव और जाल खरीदने पर 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी, 31 दिसंबर तक करें आवेदन
- दिल्ली में 18 दिसंबर से बदल जाएंगी ये 4 चीजें, सरकार ने लागू किए नियम
- पूर्व DGP प्रशांत कुमार बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, 3 साल रहेगा कार्यकाल
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine