भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ओडिशा में एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए अगले कुछ दिन में राज्य का दौरा करने वाले हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि मोदी सोमवार को ब्रह्मपुर और नवरंगपुर लोकसभा क्षेत्रों में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी शनिवार से राज्य का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह बुद्धिजीवियों और पत्रकारों से मुलाकात करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष गोलक महापात्रा ने यहां पत्रकारों से कहा कि 28 अप्रैल को ब्रह्मपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले नड्डा चुनावी रणनीति तैयार करने के लिए रविवार को फिर से ओडिशा का दौरा करेंगे।
महापात्रा ने कहा,भाजपा प्रमुख नड्डा भुवनेश्वर और कटक में पार्टी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। विदेश मंत्री ओडिशा के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। इस दौरान वह भुवनेश्वर, कटक और संबलपुर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 25 अप्रैल को सोनपुर से ओडिशा में भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। ओडिशा में 13 मई से चार चरण में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे।
- क्लासिक अंदाज़ में धमाकेदार वापसी! जल्द लॉन्च होगी Royal Enfield Bullet 650, पावर और स्टाइल दोनों में लाजवाब
- दिसंबर में कार लेने की सोच रहे हैं? जानिए बड़े फायदे और छिपे नुकसान, ताकि फैसला न हो गलत
- सलमान की फटकार से हिल गई थीं फरहाना भट्ट: बिग बॉस छोड़ने का बना लिया था फैसला, अब बताया पूरा सच
- वृंदावन में भक्ति और सुरों का संगम: जुबिन नौटियाल का भजन सुनकर खिल उठे प्रेमानंद महाराज, वायरल हुआ वीडियो
- इंडिगो ने किया मुआवजा राशि का एलान, इन यात्रियों को 10-10 हजार देगी एयरलाइन कंपनी
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine