लखनऊ। जियोलाइफ फाउंडेशन मुंबई स्थित एनजीओ जो पिछले 5 वर्षों से हर साल फ्रेंडशिप डे पर दुनिया भर में वृक्षारोपण अभियान चला रहा है।
पेड़ लगाने की एक अच्छी पहल प्रकृति के साथ पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण का यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस वर्ष यह अभियान लखनऊ जन कल्याण महासमित के सहयोग से कल्पतरु आपार्गोटमेण्ट गोमती नगर विस्तार योजना, लखनऊ में चलाया गया जिसके मुख्य अतिथि धनंजय सिंह (उप निदेशक पौध संरक्षण-लखनऊ) और लखनऊ जनकल्याण महासमित के अध्यक्ष उमा शंकर दूबे, महासचिव रामकुमार यादव कल्पतरु की कार्य समित की अध्यक्ष पूर्णिमा पुष्पक , सचिव चंदन गुप्ता संरक्षक एस के गौतम सोसायटी की महिलाएं एवम बच्चों ने बहुत उत्साह साथ के साथ हिस्सा लिया और कुल 121 पौधे रोपे गए इसका आयोजन जियो लाइफ एग्रीटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के जोनल मैनेजर शोभ नाथ यादव जी के द्वारा किया गया।