लखनऊ। राजकीय पशु चिकित्सालय सदर हैवलॉक रोड लखनऊ पर पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ उत्तर प्रदेश एवं पशुधन प्रसार अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश के दिनांक 7 सितंबर 2021 को प्रस्तावित अनिश्चितकालीन अनशन को फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील यादव जी एवं महामंत्री अशोक कुमार जी द्वारा लिखित समर्थन पत्र दिया गया।
इस अवसर पर फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संवर्ग की जायज मांगों पर शासन एवं निदेशालय द्वारा निर्णय न किए जाने के कारण विवश होकर आंदोलन किया जा रहा है जिसका समर्थन करते है। यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो समस्त विधाओं के फॉर्म0अनशन में शामिल होंगे।
पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा एवं महामंत्री शारिक हसन खान ने बताया कि दिनांक 27 अगस्त 2021 को प्रेषित पत्र पर निदेशालय द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं किया गया है अतः पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 7 सितंबर 2021 के उत्तर प्रदेश पशुपालन निदेशालय परिसर में प्रदेश के समस्त पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट एवं पशुधन प्रसार अधिकारी सहभागिता करेंगे।
बैठक में अनशन से पूर्व की समस्याओं पर विचार विमर्श कर अनशन को पूर्ण करने संबंधी कार्यवाही किया गया। आज की बैठक में प्रदेश के महामंत्री रविंद्र कुमार यादव जनपद लखनऊ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा जिला महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अनुज कुमार ,संयुक्त मंत्री शांतनु द्विवेदी एवं अरविंद तिवारी उपस्थित रहे।