लखनऊ। देश के अन्य महानगरों से लखनऊ में पेट्रोल-डीजल सस्ता है। इसकी वजह राज्य सरकार के वैट में कमी है। उक्त जानकारी लखनऊ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल के मूल्य थोड़ा ज्यादा बढ़े हैं। इसका कारण डीजल की मांग का ज्यादा होना है। ट्रेडर डीजल ज्यादा चाहता है।कोविड में लोगों के कम निकलने के कारण पेट्रोल की खपत कम हुई है।
उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में पेट्रोल 92.81 रुपये और डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में अन्य महानगरों के मुकाबले रेट कम है। एक नजर में देखे तो आज दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 96.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 102.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर, पटना में पेट्रोल 97.67 रुपये और डीजल 91.77 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 97.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर और बेंगलुरु में पेट्रोल 98.75 रुपये और डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें: इन तीन राशियों को रहना होगा सावधान, वृष राशि और मकर राशि वाले न करें ये काम
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वाणिज्य व्यवस्था में पेट्रोल डीजल की खपत पर्याप्त मात्रा में होने के साथ ही प्रतिवर्ष अरबों रुपए का कारोबार इस प्रदेश से होता है, इसमें लखनऊ भी शामिल है। लखनऊ में पेट्रोलियम कंपनियों के कार्यालय है। बैठकों में एसोसिएशन के पदाधिकारी भी कई बार बुलाए जाते हैं।