जम्मू एवं कश्मीर का पहलगाम एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। दरअसल, यहाँ के बैसरन में आतंकवादी हमले में कम से कम छह से सात पर्यटक घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। जिस स्थान पर आतंकियों ने गोलीबारी की उसे मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है
मिली जानकारी के अनुसार, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि पर्यटकों की भीड़ वाले इस स्थल पर आतंकवादी हमला हो सकता है।
पहलगाम के इस इलाके में नहीं जा सकती गाड़ियां
पीटीआई के अनुसार, सुरक्षा बलों को इलाके में भेज दिया गया है और फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है। इस क्षेत्र में केवल पैदल या घोड़े पर ही पहुंचा जा सकता है।
पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर के गंदेरबल जिले के गगनगीर में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें: एक और मजार पर चला बुलडोजर, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका
इस घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गैर-स्थानीय मजदूरों पर हमले को कायरतापूर्ण बताया।
आतंकवादियों ने गुंड क्षेत्र में निर्माणाधीन सुरंग पर काम कर रहे एक निजी कंपनी के श्रमिकों के शिविर पर गोलीबारी की थी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine