करोना जैसी वैश्विक महामारी की भयावहता से बचने के लिए घर मे रहकर रचनात्मक बने रहने और कोविड की नकारात्मकता से बचने के लिए अपने ढंग से सामाजिक और धार्मिक उत्सव तथा पर्वों में शारीरिक-मानसिक सरोकारों को बनाये रखने की दृष्टि से बालिका विद्यालय में लगातार विभिन्न पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों पर आधारित परियोजनाओं और प्रतियोगिताओं पर फोकस किया जाता है। इसी श्रंखला में श्रावण मास के उपलक्ष में भारत विकास परिषद, महिला शाखा, चौक, लखनऊ की अध्यक्ष सुश्री कंचन अग्रवाल के निर्देशन में ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का संयोजन बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र एवं कला शिक्षिका श्रीमती रागिनी यादव के नेतृत्व में हुआ ।विद्यालय की छात्राओं ने पूरे उत्साह से इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और उसको तैयार करने में विभिन्न पारम्परिक और गैरपारम्परिक वस्तुओं का प्रयोग किया। रंगोली के विषय श्रावण मास में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान, सामाजिक जनजीवन और प्राकृतिक वातावरण रहा, जिसमें बारिश की फुहार, धान की रोपाई, झूला झूलना, मयूर नृत्य, इंद्र-धनुषी छटा, विभिन्न देवी-देवताओं का पूजन, माँ पिता और बड़ों की देखभाल आदि रहा।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की आयुषी प्रथम स्थान पर, पलक द्वितीय स्थान, प्रगति वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं और खुशी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ और सीनियर वर्ग में कक्षा 10 की प्रीति प्रथम स्थान पर, कक्षा 12 की अनामिका द्वितीय स्थान पर ,कक्षा 10 के मधु सिंह तृतीय स्थान पर रहीं और कक्षा 9 की अनन्या वर्मा एवं कक्षा 10 की स्नेहा वर्मा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।