अब अपने पते पर मंगवा सकेंगे चेक बुक, भारतीय स्टेट बैंक ने दी सुविधा

लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक  अपने करोड़ों ग्राहकों के लिये नई सुविधा लेकर आया है। इसके तहत ग्राहक अब अपनी चेकबुक किसी भी पते पर मंगवा सकेंगे। अब तक बैंक चेकबुक सिर्फ उसी पते पर भेजते थे जो बैंक में रजिस्टर्ड होता था। किसी भी पते पर चेक बुक मंगाने की सुविधा के लिए भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को शाखा तक जाने की भी जरूरत नहीं है। हम आपको बताते हैं कि कैसे घर बैठे किसी भी पते पर चेक बुक मंगवा सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक, इस तरीके मंगवाएं चेक बुक

1 किसी भी पते पर चेकबुक मंगवाने के लिए सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग के लिए लॉग-इन करना होगा
2 एक बार लॉग-इन हो जाने के बाद ग्राहक को रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
3 यहां पर आपको चेकबुक रिक्वेस्ट का ऑपशन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर और दूसरी जानकारियां भरनी होंगी

4 सभी जानकारियां भरने के बाद एक और पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम और पता भरना होगा
5 यहां वही पता भरना होगा जहां आपको चेकबुक मंगानी है, उसके बाद फॉर्म भर कर सबमिट कर दें

डोरस्‍टेप एटीएम सर्विस

बता दें कि इससे पहले बैंक में कोरोना संक्रमण को देखते हुए डोरस्‍टेप एटीएम सर्विस शुरू की थी। इस सुविधा के जरिए अब आपको पैसे निकालने के लिए बैंक और एटीएम जाने की जरूरत नहीं होगी. अब आपके एक कॉल पर एटीएम खुद चलकर आपके दरवाजे तक पहुंचेगा। इसके तहत आपको एसबीआई को व्‍हाट्सऐप मैसेज या कॉल करनी है और एक मोबाइल एटीएम आपकी बताई लोकेशन पर पहुंच जाएगा।

इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने दो नंबर (7052911911 और 7760529264) जारी किए हैं। आप जैसे ही ऊपर दिए नंबरों पर कॉल या व्हाट्सऐप मैसेज करेंगे, कुछ देर के बाद ही एटीएम मशीन आपके दरवाजे तक पहुंच जाएगी। फिलहाल एसबीआई डोरस्‍टेप एटीएम सर्विस उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू की गई है।