बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार शाहिद कपूर अपनी फिल्मों को लेकर तो सुर्खियों मे रहते ही है, साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहते है। शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत बॉलीवुड की क्यूट कपल्स में से एक है। मीरा राजपूत बॉलीवुड से जुड़ी हुई नहीं है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं है। आए दिन मीरा राजपूत अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट भी करती रहती है। कुछ दिनों से मीरा राजपूत का चैट सेशन काफी तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि इस सेशन में मीरा ने लाइफ के कई खुलासे किए है।

दरअसल, मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ करके एक सेशन स्टार्ट किया था। जिसमें उनके फैंस ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे। इस सवाल के जवाब मीरा ने बड़ी ही बेबाकी से दिए। कुछ सवालों के जवाब सुनकर फैंस शॉक्ड रह गए। एक फैन ने उनसे शाहिद की अच्छी और बुरी बातों के बारे में भी पूछा।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ की रिलीज डेट तय, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
इसके जवाब में मीरा ने कहा- ‘पहले मैं उनकी बातें समझ ही नहीं पाती थी, कि वो क्या कहना चाहते है, क्योंकि वो हमेशा ही अलग-अलग तरीके से बात किया करते थे.. लेकिन अब मैं सब समझने लगी हूं।’ वहीं दूसरे फैन ने उनके क्रश के बारे में भी पूछा तो उन्होंने एक क्रिकेटर का नाम लिया और बताया कि उनका क्रश साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर एबी डिविलियर्स है। इसके अलावा, उन्होंने अपना फेवरेट शो के बारे में भी बताया। उन्हें नेटफ्लिक्स का शो ‘शिट्स क्रीक’ देखना काफी पसंद है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine