एनडीआरएफ टीम ने भीषण बाढ़ में फंसे एक परिवार की पांच जिंदगियों को बचाया

लखनऊ। मध्यप्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बाढ़ का प्रभाव लगातार जारी है I जिला शिवपुरी में प्रशासन को एक संकटग्रस्त कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें कुछ असहाय पीड़ितों के बारे में सूचना मिली, जो चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिरे एक ऊंचे स्थान पर फंसे हुए थे ।

एनडीआरएफ टीम को जब इसकी सूचना मिली तो टीम, उप निरीक्षक मनीष कुमार चौबे के नेतृत्व में तुरंत घटना स्थल पर पहुंची । मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक ही परिवार के 05 लोग पिछले 02 दिनों से भूखे प्यासे गाँव-धमकान, तहसील-शिवपुरी, जिला-शिवपुरी के पास एक अलग-थलग ऊंची जमीन पर फंसे हुए थे और भारी वर्षा का सामना कर जिंदा रहने के लिए पेड़ों पर चढ़कर जद्दोजहद रहे थे । 11 एनडीआरएफ के बचावकर्मी जब वहाँ पहुंचे तब उन्होंने असहायों को सांत्वना दी और उन्हें भोजन और पानी मुहैया कराया और फिर अपनी बोट पर बैठाकर, पानी की तेज़ धारा को पार करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।