नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना को अंडरवियर का विज्ञापन करना पड़ा महंगा, लोगों ने जमकर लगाई क्लास

नेशनल क्रश साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं लेकिन किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ शूट किए एक विज्ञापन को लेकर। जहां अब तक उनके फैंस उनकी हर अदा पर हजारों तारीफ भरे कमेंट्स करते थे। वहीं अब यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

विज्ञापन रश्मिका को पड़ा महंगा

आपको बता दें रश्मिका ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ एक अंडरवियर का विज्ञापन किया है। विज्ञापन में विक्की कौशल अपना अंडरवियर फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं जिस पर एक्ट्रेस अट्रैक्ट होती दिख रही हैं। बस साउथ सेंसेंशन रश्मिका की ये हरकत उनके फैंस को रास नहीं आई जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं।

यूजर्स ने कहीं ऐसी बातें

जब भी फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स की कोई भी एक्टिविटी, उनका काम, पिक्चर्स, उनका स्टाइल, जो भी कुछ अच्छा लगता है। तो वो उन्हें उनके काम के लिए सोशल मीडिया पर प्रोत्साहित करते हैं पर अगर किसी भी सेलिब्रीट की कोई हरकत उनके चाहने वालों को नागवार गुजरती है तो वो उसे ट्रोल करने में भी पीछे नहीं रहते।

ऐसे में रश्मिका के लिए तरह तरह के कमेंट्स आए रहे हैं जिसमे एक यूजर ने कहा है ‘कि पैसा के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं। सोचा भी नहीं का सकता कि विज्ञापन इंडस्ट्री इतने निचले स्तर पर गिर जायेगी’। एक ने लिखा, ‘डियर, रश्मिका मंदाना मैंने आपका विज्ञापन देखा, यह मेरे लिए बहुत ही निराशाजनक था। मैंने कभी नहीं आपसे ऐसी उम्मीद की थी। आप ऐसा नहीं कर सकती हैं क्योंकि आप एक नेशनल क्रश हो ऐसे ही कई तरह के कमेंट रश्मिका के लिए किए जा रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने फिलहाल इस सब पर चुप्पी साधी हुई है।

कई फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका

वहीं बात करें रश्मिका के वर्क फ्रंट की तो रश्मिका जल्द ही पुष्पा, मिशन मजनू में नजर आएंगी इस फिल्म से एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहीं हैं। इसके अलावा वो फिल्म गुडबाय में भी नजर आएंगी जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ उन्हे काम करने का मौका मिला हैं। आपको बता दें रश्मिका ने 4 सालों में करीब 10 फिल्मों में काम किया है। इनमें किरिक पार्टी, अंजनी पुत्र, चमक, चलो, गीता गोविंदम, देवदास, यजमान, डियर कॉमरेड, सरिलेरू नेक्केवरू और भीष्मा, पोगारू और सुल्तान जैसी फिल्में शामिल हैं।