मनोरंजन जगत के जाने माने मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह हमेशा अपने बयानों को लेकर बहुत चर्चाओं में रहते हैं। उन्हें कई बार तो अपने बयान को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ता है, मगर इससे भी वह नहीं डरते तथा अपनी बात अवश्य रखते हैं। अब एक बार फिर नसीरुद्दीन ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने बोला, ‘फिल्म जगत बड़े स्तर पर धार्मिक पक्षपात तथा इस्लामोफिबिया से अछूता रहा है मगर अब फिल्मनिर्माताओं को सरकार बढ़ावा देती है प्रो एस्टेब्लिशमेंट फिल्में बनाने के लिए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कई बड़े लोग ऐसी फिल्में करते हैं। नाजी जर्मनी में ऐसा ही होता था। फिल्मनिर्माता जो बहुत बेहतरीन काम करते थे उन्हें नाजी के विचारधारा को प्रचार करने वाली मूवीज को बनाने के लिए कहा जाता था। मेरे पास इसके पक्के सबूत नहीं हैं, मगर जिस प्रकार की बड़ी फिल्में आ रही हैं उससे आप इसका अनुमान लगा सकते हैं।’
वही नसीरुद्दीन ने आगे बताया कि उन्होंने आज तक कभी सिनेमा जगत में पक्षपात महसूस नहीं किया है। अभिनेता ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मुस्लिम समुदाय ने कभी सिनेमा जगत में पक्षपात झेला है। हमारा योगदान अभी तक बहुत अहम रहा है। इस उद्योग में केवल एक ही ईश्वर है तथा वो है पैसा। जितना पैसा आपके पास है उतनी ही इज्जत आपको प्राप्त होगी। तीनों खान अभी भी टॉप पर हैं। हां करियर के आरम्भ में मुझे नाम परिवर्तित करने के सुझाव दी गए थे।’ बता दें कि हाल ही में तालिबान तथा भारतीय मुस्लिम को लेकर टिप्पणी की है जिस के कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था।