जयंत चौधरी के भाजपा के साथ जाने से नाराज हुए नरेश टिकैत

जयंत चौधरी के भाजपा के साथ जाने से नाराज हुए नरेश टिकैत

मेरठ I भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर निशाना साधा है और उन्होंने कहा कि उन्हें (जयंत चौधरी) को ऐसा फैसला करने से पहले उन लोगों से बात करनी चाहिए था जो दशकों से उनके साथ हैंI

नरेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की चर्चा पर निराशा व्यक्त की हैI उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीति में कब दुश्मन-दोस्त बन जाए, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकताI जयंत चौधरी की अपनी सोच है, लेकिन उन्हें कम-से-कम उन लोगों से सलाह लेनी चाहिए थी जो तीन पीढ़ियों से उनके साथ हैंI

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष ने आगे कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे और वह भारत रत्न के हकदार थेI उन्हें यह सम्मान पहले ही मिलना चाहिए थाI किसानों ने पहले ही चौधरी चरण सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की थीI सरकार को अब किसानों की ज्वलंत समस्याओं का भी समाधान करना चाहिएI

‘अब किसी मुंह से मना करूं’

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार की जमकर सराहना की थी. इसके बाद उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में जाने की अटकलें तेज हो गई हैंIसरकार के इस फैसले के बाद जयंत काफी भावुक दिखेI उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी का दिल से धन्यवाद कियाI

इसी दौरान जब आरएलडी चीफ से बीजेपी के साथ जाने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं अब किस मुंह से इनकार करूंगाI जयंत के इस बयान के बाद उनका एनडीए में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा हैI