चायपत्ती का पानी लगाने के फायदे
उम्र बढ़ने के साथ साथ अक्सर आपको बालों से सम्बंधित कई प्रकार की तमाम समस्याएं बढ़ती जाती हैं। इसके साथ ही आज के समय में वातावरण में फैले प्रदूषण के कारण यह बालों की स्थिति को और खराब करते जा रहे हैं। जिससे कि इससे आपके बाल ड्राई ,फ्रिजी और कमज़ोर हो रहे हैं। दूसरा, आपके बालों में झड़ने की समस्या होते जा रही है और तीसरा आपके बाल समय से पहले सफेद हो सकते हैं। इन तमाम तरह की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए आपको चाय पत्ती का पानी आपके बालों के बहुत असरदार साबित हो सकता है। दरअसल, इसमें कैटेचिन नामक एक अलग प्रकार की एक्टिव एंग्रीडिएंट शामिल होते होते हैं जो कि आपके बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं।
सफेद बालों को कला करे
चाय की पत्ती का पानी आपके सफेद हो रहे बालों को रंगने में मददगार है। दरअसल, ये न सिर्फ बालों में कोलेजन बूस्ट करके सफेद बालों की समस्या को कम करता है बल्कि, ये आपके बालों को कला भी करता है। बस आपको ये उपाय करना है कि एक कॉफी पाउडर में चाय का पानी मिला लें और फिर इसका पेस्ट बना कर बालों में लगा ले। दूसरा, आप मेहंदी में भी चायपत्ती का पानी मिलाकर लगा सकते हैं ये आपके बालों के काफी असरदार साबित हो सकता है। और ये आपके बालों की रंगत निखारने के साथ साथ आपके बालों की बालों की खूबसूरती बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है।
बालों की ग्रोथ इम्प्रूव करता है
आपके बालों की ग्रोथ बढ़ाने में चाय की पत्ती का पानी तेजी से काम करके अपना असर दिखाता है। आप इसे 3 से 4 ब्लैक टी बैग्स, पानी और एक स्प्रे बोतल से ब्लैक टी हेयर स्प्रे बना सकते हैं। इससे अपने साफ स्कैल्प पर स्प्रे करें और बालों को गीला करें और लगभग 30 से 60 मिनट के लिए छोड़ दें। दरअसल, ये बालों की ग्रोथ को बढ़ा देता है और बालों का झड़ने से रोकता है। साथ ही यह आपके सिर के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाकर बालों की ग्रोथ को बेहतर करता है।
बालों को शाइनी और स्मूथ बनाये
बालों को शाइनी और स्मूथ बनाने के लिए चाय की पत्ती का पानी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये आपके बालों की चमक बढ़ाने के साथ इसके टैक्सचर को और बेहतर बनाने में मदद करता है। अब आप इसे एक प्रकार के कंडीशनर की तरह भी अपने रोज़मर्रा के जीवन में इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इसे बनाने के लिए आप पहले चाय की पत्ती को उबाल लें और इसे छान कर रख लें। इसके बाद में इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे बालों में लगाएं। थोड़ी देर छोड़ दें और बालों को पानी से वॉश कर लें।
यह भी पढ़े : लड़की के जन्म होने पर फीस नहीं लेते हैं ये डॉक्टर