मथुरा : बेलवन मंदिर में मां लक्ष्मीजी के दर्शनों को शाम तक उमड़ता रहा सैलाब

पूरे साल के अंतर मात्र पौष माह खुलने वाले बेलवन मंदिर में गुरूवार शाम तक भक्तों का सैलाब मां लक्ष्मीजी के दर्शनों के लिए उमड़ता रहा। पौष माह का पहला गुरुवार को यहां मेला लगा, जिसमें भक्तों ने दर्शन कर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण भी किया।

श्रीकृष्ण की नगरी के कस्बा मांट गांव जहांगीरपुर के निकट यमुना किनारे बेलवन मंदिर में मां लक्ष्मी जी के दर्शन के लिए पौष माह के पहले गुरुवार श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंदिर में लक्ष्मीजी के दर्शन के लिए शाम तक भीड़ उमड़ती रही। दूर-दराज से आए लाखों श्रद्धालुओं ने कतार में घंटों इंतजार कर मां के दर्शन कर मनौती मांगी। वहां चल रहे भंडारों में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

हरीश रावत ने बीजेपी को लेकर कांग्रेस को दे डाली बड़ी सलाह, कहा- तभी प्रधानमंत्री…

महालक्ष्मी ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि माह का पहला गुरुवार होने से दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। इस बार पौष माह में चार मेलों का आयोजन होगा। मथुरा से दर्शन करने आई महिला मनीषा ने बताया कि वह पिछले पांच वर्ष से यहां आ रही है।