लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने कोरोना महामारी के चलते जिन आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों के महानुभावों ने जो लगातार अच्छा कार्य करते आए हैं और पब्लिक को कोई परेशानी नहीं आने दी ऐसे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महासंघ लगातार सम्मान करता चला आ रहा है। इसी क्रम में आज 40 लोगों का सम्मान कार्यक्रम महासंघ कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध हास्य कवि मुकुल महान ने किया और अपनी कविताओं से उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी स्वतंत्र कुमार भी मौजूद रहे।
इन विभूतियों को किया गया सम्मानित
महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने सम्मान देते हुए बताया कि जिन विभूतियों को सम्मान दिया गया उनमें प्रमुख रूप से पंकज शर्मा निदेशक कोषागार, प्रशांत भाटिया समाज सेवी, अनिल कुमार दुबे अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद, डॉ0 बिंदु प्रकाश सिंह अपर निदेशक मलेरिया, एकेटीयू के निदेशक/प्रति कुलपति विनीत कंशल, नेहा श्रीवास्तव रिप्लेसमेट ऑफिसर महर्षि विश्वविद्यालय, आयुष श्रीवास्तव कुल सचिव एकेटीयू, राकेश कुमार ईएनटी सर्जन लोक बंधु चिकित्सालय,सत्येंद्र कुमार इंजीनियर एनएचएम, राकेश कुमार कार्य अधीक्षक (विद्युत), पीडब्ल्यूडी एनबी यादव इंजीनियर पीडब्ल्यूडी सत्यपाल शर्मा व्यक्तिक सहायक कोषागार , संजय कुमार चौबे सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक ,नौशाद अली सहायक मलेरिया अधिकारी, राम सिंह प्रबंधक ,ए एन कपूर जनिटर प्राइवेट लिमिटेड गिरीश जोशी सहित अन्य लोगों को भी प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र भेंट करके बधाई दी गई।
यह भी पढ़ें: ममता के खिलाफ फिर कलकत्ता हाईकोर्ट पहुंचे शुभेदु अधिकारी, लगाए कई गंभीर आरोप
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह अमित शुक्ला , अमित खरेआकिल सईद बबलू, अनुराग सिंह भदोरिया ,सुजीत आर्य एवं विशाल साहू आदि पदाधिकारी रहे शामिल।