हुआ बड़ा बदलाव, अब बिना मोबाइल के घर में नहीं बन सकेगा भोजन

लखनऊ। घर की रसोई और भोजन की अहम जरूरत गैस सिलेण्डरों के नियमों में एक नवम्बर से उपभोक्ताओं के लिये कुछ बदलाव होने जा रहा है। गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया में वन टाइम पास्वर्ड जुड़ जाएगा। इसको ओटीपी कहते हैं। इस सिस्टम को डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड का नाम दिया गया है।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन के डिप्टी जनरल मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि गैस सिलिंडर की चोरी रोकने के लिए और ग्राहकों की पहचान के लिए कंपनिया डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड सिस्टम शुरू कर रही हैं। इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जाएगा, उस कोड को आपको डिलीवरी ब्वाय को बताना होगा। ऐसा करने पर ही ग्राहकों को रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा। इसलिए अगर किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो उसको एप के जरिए अपना नंबर अपडेट करवा सकते हैं। यह एप डिलीवरी ब्वाय के पास होगा। नंबर अपडेट कराने के बाद कोड जनरेट हो जाएगा।