मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से इम्प्रेस हैं माहिरा खान, बोलीं- एक्टिंग से लेकर डायरेक्शन तक हर चीज है ज़बरदस्त

पाकिस्तान की जानी-मानी अभिनेत्री माहिरा खान ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रसित हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस बहुत दुखी हो गए थे। वहीं, अब माहिरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करती नजर आ रही हैं।

मलयालम सिनेमा को लेकर कही यह बात
माहिरा ने शेयर किए गए वीडियो में अपने दोस्तों से कह रही हैं कि उन्हें मलयालम फिल्में जरूर देखना चाहिए। इस बीच उनसे किसी ने पूछा कि क्या फिल्म ‘KGF’ एक मलयालम फिल्म है, जिसके जवाब देते हुए माहिरा कहती है, “नहीं मैं तमिल और तेलुगु सिनेमा इंडस्ट्री के बारे में बात नहीं कर रही हूं। मैं मलयालम फिल्म की बात कर रही हूं।

रईस’ से किया बॉलीवुड में एंट्री
माहिरा आगे बताती हैं कि वह एक बार पृथ्वीराज से मिल चुकी हैं। प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अभिनेत्री ने साल 2011 में ‘बोल’ से अपने एक्टिंग करियर में एंट्री की थी। इसके अलावा माहिरा कई पाकिस्तानी टीवी सीरियल में अपना दमदार एक्टिंग का प्रदर्शन कर चुकी हैं। माहिरा ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

यह भी पढ़े : इंस्टाग्राम : रील बनाने के चक्कर में किया ऐसा सुलूक – पिलाया एक बेजुबान को बियर, वीडियो हुई वायरल, FIR दर्ज