सोशल मीडिया पर आजकल अजीबो-गरीब घटना देखने को मिलते रहते हैं। इसी तरह से हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीब घटना सामने आयी है। इंस्टाग्राम पर रील बनाने के लिए पहले एक युवती ने कुत्ते को पहले बीयर पिलाई और इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। वीडियो जब वायरल हुई तो पुलिस ने इसका जांच किया और युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस घटना के मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में दून पुलिस को भी टैग किया गया था। जब लिंक खोलकर देखा तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश आर्डर नाम के अकाउंट से पोस्ट की हुई थी। इस वीडियो में एक युवती ने अपने पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है।
युवती के खिलाफ हुई FIR दर्ज
पुलिस ने बताया कि यह वीडियो फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से भी वायरल हो रहा था। जांच हुई तो पता चला कि यह प्रोफाइल खुशी सेमवाल निवासी रेसकोर्स की है। नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ FIR दर्ज कर न्यायालय को रिपोर्ट भेज दी गई है।
यह भी पढ़े : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया मां यमुना की पूजा, नए हरिपुर घाट का किया शिलान्यास और जनता को संबोधित किया
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine