कहते है ज्ञान बांटने से ज्ञान बढ़ता है इसी को चरित्रार्थ करते हुए लेमन मैन के नाम से विख्यात आनंद मिश्र रायबरेली से सम्बन्ध रखते है इनकी बागवानी उत्तर प्रदेश के बाहर राजस्थान, झारखंड और महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशो तक पहुंची, इसी सप्ताह लेमन मैन रायबरेली का दौरा राजस्थान के बीकानेर में हुआ वहां पर किसानों को नींबू की बागवानी व अन्य बागवानी की ट्रेनिंग दी गयी और वहां पर कई एकड़ में नींबू की बाग, अमरूद और मुसम्मी की बागवानी को लगवाने का काम लेमन मैन ( आनंद मिश्र) के द्वारा कराया गया. राजस्थान के बहुत से किसान लेमन मैन रायबरेली के संपर्क में है उनसे उन्होंने बागवानी की कई बारीकिय भी सीखी है जल्द ही नींबू और अमरूद की बाग झारखंड के हजारीबाग और महाराष्ट्र में लगने वाली है. लेमन मैन रायबरेली ने बताया कि उनका सपना है कि देश हरा भरा रहे, पर्यावरण संतुलित रहे ।
सरकार का कहना है की २०२२ तक किसानो की आय दोगुनी की जाएगी इसी मंशा के अनुरूप किसानों की आमदनी दुगना करने की प्रयास में लेमन मैन रायबरेली सदैव तत्पर रहते हैं देश के हजारों हजार किसानों का संपर्क बागवानी के लिए लेमन मैन रायबरेली से हुआ है. दिन भर में सैकड़ों लोग फोन या अन्य माध्यमो के द्वारा आनंद मिश्र से संपर्क करते है लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी संपर्क में रहते हैं. लेमन मैंन के अनुसार बागवानी एक ऐसी विधा है जिससे किसानों को लगातार बहुत दिनों तक आमदनी प्राप्त हो सकती है. लेमन मैंन ने देश के किसानों से आह्वाहन करते हुए कहा है कि उनके पास जो भी जमीन है उसमें से कुछ पार्ट में बागवानी जरूर करें , और अपनी आमदनी से देश को समर्थ और हरा-भरा बनाने में सहयोग करे।