बीकानेर की होटल को बता दिया इंदौर का लालबाग पैलेस, पितृपर्वत-गुलावट भी दर्शनीय स्थल में शामिल

लोकेश सोलंकी, इंदौर। अगले महीने होने जा रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के सामने बीकानेर के एक होटल को इंदौर का लालबाग पैलेस बताकर परोसा जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक प्रवासी जब वेबसाइट पर जाते हैं तो उन्हें इंदौर और यहां के दर्शनीय स्थलों की जानकारी भी मिलती है। दस स्थानों को सरकारी सूची में जगह दी गई है। लालबाग पैलेस की जगह राजस्थान की ईमारत की तस्वीर प्रदर्शित कर दी गई है। हैरानी यह कि महीनेभर से चल रही रिजस्ट्रेशन प्रक्रिया के बीच अधिकारियों ने इस गलती को ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई।

17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए बनाई गई वेबसाइट Pbindia.gov.in पर सम्मेलन में भागीदारी करने के इच्चछुक लोगों को इसमें तीन श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया दिया गया है। 27 दिसंबर को रजिस्ट्रेशन की लिंक बंद करने की घोषणा भी हो गई है। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले अतिथियों के लिए इंदौर के दर्शनीय स्थलों की सूची के साथ टूर कार्यक्रम भी बताए जा रहे हैं। शहर के दर्शनीय स्थलों की सूची में राजबाड़ा, छतरियां, लालबाग पैलेस, सेंट्रल म्यूजियम, खजराना मंदिर, कांच मंदिर, गांधी हाल, चोरल, गुलावट और पितृपर्वत को रखा गया है। अलग-अलग स्थानों को चुनने के विकल्प के साथ दो घंटे का हैरीटेज वाक, छह घंटे का डे-टूर, साढ़े तीन घंटे का रात्रीकालिन टूर और 10 घंटे के टूर का विकल्प भी दिया गया है। 10-12 घंटे के टूर में मांडव, उज्जैन और ओंकारेश्वर को भी शामिल किया गया है।

इंदौर के लालबाग पैलेस के रूप में जिस ईमारत की तस्वीर प्रदर्शित की गई है असल में वह बीकानेर का लालगढ़ पैलेस हेरीटेज होटल हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर अब तक तीन लाख 17 हजार से ज्यादा लोग विजिट कर चुके हैं। विदेश मंत्रालय के नियंत्रण वाली वेबसाइट हर दिन अपडेट की जा रही है। दरअसल मंत्रालय को प्रदेश और इंदौर के बारे में जानकारी स्थानीय सरकारी विभागों की ओर से ही भेजी गई है। ऐसे में आरोप लग रहे हैं कि इंदौर और प्रदेश के जिम्मेदारों ने ही गलत तस्वीर विदेश मंत्रालय को भेज दी जिसे वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया। अधिकारियों ने उसे ठीक करवाने की जरुरत भी नहीं समझी।

यह भी पढ़ें: देशभर में अलर्ट, पीएम नरेंद्र मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र में भी मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा

तीन दिन का शुल्क दस हजार

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों की तीन श्रेणियां रखी गई है। इंडियन सिटीजन और एनआरआइ श्रेणी में आने वाले अतिथियों को एक दिन केे सम्मेलन में शामिल होने के लिए 5 हजार, दो दिन के लिए 7500 और तीनों दिन शामिल होने के लिए 10,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क चुकाना है। इंडियन ओरिजिन श्रेणी में आने वाले मेहमानों को दिन के अनुसार क्रमश: 100, 150 और 200 अमेरिकी डालर में शुल्क चुकाना होगा। साथ ही होटल और ट्रेवल आपरेटरों की सूची भी चस्पा की गई है। जहां से वे अपनी पसंद का होटल चुन सकते हैं। व घूमने का कार्यक्रम बना सकेंगे।