खट्टर ने किसानों से की अपील, कहा- आन्दोलन से कोई हल नहीं निकलने वाला

केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कृषि क़ानून के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर चुके देश को किसानों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है। दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से एक बड़ी अपील की है। उन्होंने किसानों ने आन्दोलन छोड़कर बातचीत करने की राय दी है। उनका कहना है कि इस समस्या का हल सिर्फ बातचीत ही है।

खट्टर ने किसानों से की ये अपील

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों से अपील की है कि वह बातचीत का रास्ता अपनाएं, केंद्र सरकार बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेरी सभी किसान भाइयों से अपील है कि अपने सभी जायज मुद्दों के लिए केंद्र से सीधे बातचीत करें। आन्दोलन इसका जरिया नहीं है- इसका हल बातचीत से ही निकलेगा।

आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा के हजारों किसानों ने दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। हालांकि, उन्हें रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने जगह जगह बैरीकेडिंग लगा रखी हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले तक छोड़े हैं, जिसकी वजह से कई किसान चोटिल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस का हाथ अन्नदाताओं के साथ, प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दी सलाह

बताया जा रहा है कि हरियाणा और पंजाब से तकरीबन तीन लाख किसान दिल्ली पहुंचने के लिए तैयार हैं। ये किसान 3 अलग-अलग संगठनों से जुड़े हैं। इसमे संयुक्त मोर्चा के किसन भी हिस्सा ले रहे हैं जोकि 470 किसान यूनियनों का संगठन है। ये किसान दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं।