आम आदमी पार्टी (AAP) अब दिल्ली के बाद यूपी में भी चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है, जिसे लेकर राजनितिक सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज उत्तर प्रदेश में कोविड-19 प्रबंधन दिल्ली से बेहतर होने के दावे पर जमकर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने सीएम योगी पर साधा निशाना
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘योगी जी को सोते जागते उठते बैठते दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी ही दिखाई देती है योगी जी, हमारे कोरोना पर शानदार काम की चर्चा UP के गली मोहल्लों में हो रही है। आपकी तरह हम फर्जी कोरोना टेस्ट नहीं करते, बाकी मनीष जी 22 दिसंबर को आपके मंत्री के आमंत्रण पर डिबेट करने लखनऊ आ रहे हैं।’
दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद यूपी ने कोविड-19 प्रबंधन में सर्वोत्तम परिणाम दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो महीने पहले राज्य में 68,000 एक्टिव मामले थे और अब यह आंकड़ा 18,000 से कम है। यूपी सबसे अधिक टेस्ट करने वाला राज्य है और हमारे यहां सबसे कम सकारात्मकता दर और सबसे कम मृत्यु दर है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर आप इसकी तुलना दिल्ली से करेंगे तो देखेंगे कि यूपी की आबादी 24 करोड़ है और यहां 8,000 मौतें हुई हैं, जबकि दिल्ली में 1.75 करोड़ की आबादी के बावजूद वहां 10,000 मौतें हुई हैं।
केजरीवाल ने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए दिल्ली का रुख क्यों करना पड़ता है? कोई परिवार कानपुर में रहता है, उन्हें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दिल्ली भेजना पड़ता है। गोरखपुर में रहने वाले व्यक्ति को अपने अभिभावकों को अच्छा इलाज दिलाने के लिए दिल्ली आना पड़ता है। केजरीवाल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर पार्टी को आजमा लिया और उन्हें मौका भी दिया, लेकिन इन दलों ने लोगों की पीठ में चाकू घोंपने का काम किया।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य केन्द्रों की सुविधा उत्तर प्रदेश में भी मुहैया कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ ईमानदार सोच पैदा करेगी और यह साबित करेगी कि शासन सीमित संसाधनों का मोहताज नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि मैं आप सबसे आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देने की अपील करता हूं और आप बाकी सब दलों को भूल जाएंगे, जैसा काम दिल्ली में हुआ है वैसा यहां भी होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीमा पर जारी आंदोलन के बीच टूटा किसान का सब्र, जहर पीकर दे दी जान
केजरीवाल ने कहा था कि क्या देश का सबसे बड़ा राज्य देश में सबसे विकसित राज्य में नहीं बदल सकता है? अगर दिल्ली के संगम विहार में मोहल्ला क्लीनिक हो सकता है तो उत्तर प्रदेश के गोमती नगर इलाके में क्यों नहीं हो सकता? अगर दिल्ली में सबसे अच्छा अस्पताल हो सकता है तो उत्तर प्रदेश में सरकारी अस्पतालों की स्थिति इतनी बदहाल क्यों है? उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो सकती है तो उत्तर प्रदेश को क्यों नहीं? वहां पर बिजली क्यों गुल होती है? उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली के ज्यादा बिल क्यों देने पड़ते हैं? अगर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं। वहां पर सरकारी स्कूलों की हालत इतनी खराब क्यों है? ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि लोगों के समर्थन के कारण पार्टी ने दिल्ली में तीन बार सरकार बनाई और पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी बन गई।