कमलेश तिवारी की पत्नी को उर्दू में हत्या की धमकी,जहां पति को पहुंचाया वहीं पहुंचाएंगे

यूपी के हिन्दुवादी नेता रहे कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को हत्या की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि जहां पति को पहुंचाया वहीं पर तुमको भी पहुंचा देंगे।

गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की उनके घर में घुसकर 18 अक्तूबर 2019 में हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने कमलेश तिवारी से मिलने का बहाना बनाया और फिर धारदार हथियार से उनके गले पर वार किया गया था। तिवारी की हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।

दरअसल कमलेश तिवारी ने वर्ष 2015 में पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में कथित तौर पर टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही उनकी जान पर खतरा बताया जा रहा था। खतरे को भांपते हुए प्रशासन की ओर से उनको सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराया गया था। पर खुद कमलेश तिवारी को इस बात का आभास नहीं था कि उनकी हत्या करने वाले इतनी सॉलिड योजना बनाकर आएंगे।

देवेंद्र फडणवीस ने बताई डिप्टी सीएम बनने की वजह

कमलेश तिवारी को मारने वाले तीन हत्यारे उस दिन मिठाई का डब्बा लेकर उनके घर पहुंचे थे। तीनों ने कमलेश तिवारी से मुलाकात की इच्छा जताई तो गार्ड ने पहले कमलेश तिवारी से पूछा और फिर तीनों को अंदर जाने दिया था। इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गयी। हत्या में मुस्लिम कट्टरपंथियों का नाम सामने आया था जिसमें कई गिरफ्तारियां की गयी थी। इसी तर्ज पर अब उनकी पत्नी को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। कमलेश की पत्नी किरन ने बताया कि उन्हें ये पत्र 22 जून को उर्दू में मिला था। जब इसका ट्रांसलेशन करवाया तो पता लगा कि इसमें धमकी दी गई है। इस पत्र के मिलने के बाद से वह उनके बच्चे डरे हुए हैं।

उन्होंने सरकार से सुरक्षा की मांग की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कमलेश तिवारी की पत्नी के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। उदयपुर में टेलर कन्हैया की हत्या के बाद से पुलिस भी सतर्क है।