यूपी में जंगलराज, इस्तीफा दें योगी: अजय ‘लल्लू’

लखनऊ। गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में कानून व्यवस्था की बदतर हालत का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को कहा कि पत्रकार की हत्या जंगलराज के हालात बयां करते हैं।

राज्य में अपराधी बेखौफ हो चुके है। वे लिसकर्मियों, पत्रकार किसी की भी हत्या करने में तनिक भी गुरेज नहीं करते है। प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। आम लोगों में दहशत का माहौल है। महिलायें घरों से निकलने से कतरा रही है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होने अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ की घटना की शिकायत पुलिस से की थी। सच्चाई तो यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को संभालने में नाकाम साबित हुये है। उन्हे अब इस्तीफा देकर गोरखपुर वापस लौट जाना चाहिये। गोरखपुर उन्हे बुला रहा है।

गौरतलब है कि गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में सोमवार को अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार विक्रम जोशी को उस समय गोली मार दी थी जब वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। जोशी की बुधवार तड़के उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस इस मामले में अब तक नौ ल़ोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शिकायत के बाद कारर्वाई नहीं करने पर चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम कर रहे हैं।