लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पिछले दिनो आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद चर्चा में आये बिकरू गांव का दौरा करने जा रहे आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी समाजसेविका पत्नी नूतन ठाकुर को बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा।

नूतन ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर कहा “ वह और उनके पति अमिताभ पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को बिकरू गांव जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते में उनके पति के पास पुलिस महानिदेशक कार्यालय से फोन आया, जिसमें कहा गया कि वह वापस लौटें। ऊपर का आदेश है जिसके बाद उन्हे वापस लौटना पड़ा।”
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine