- LSG-RCB का लखनऊ में आज का मुकाबला भी नहीं होगा
लखनऊ । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, बीसीसीआई ने IPL 2025 के सभी बचे हुए मैचों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह फैसला उस वक्त लिया गया जब आज शाम 7:30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला खेला जाना था।
IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने बताया कि देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह फैसला बेहद जरूरी था। उन्होंने कहा, “हमारे लिए खिलाड़ियों, स्टाफ और दर्शकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। मौजूदा हालात को देखते हुए, सभी बचे हुए मैचों को रद्द करने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है।”
गौरतलब है कि गुरुवार रात को मोहाली में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच उस समय रोक दिया गया जब पाकिस्तान की ओर से कथित एयरस्ट्राइक की सूचना सामने आई। इसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां और बीसीसीआई सतर्क हो गए।
लखनऊ में आज होने वाला मैच हाई वोल्टेज माना जा रहा था, लेकिन हालात को देखते हुए आयोजकों और स्थानीय प्रशासन ने स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति भी रद्द कर दी।
बीसीसीआई ने दर्शकों को टिकट रिफंड की प्रक्रिया जल्द ही घोषित करने का भरोसा दिलाया है।