-
200 लोग शिकायत लेकर पहुंचे थे जनता दरबार में
-
सीएम ने हर पीड़ित की समस्या का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
गोरखपुर, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार की देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर आए। यहां गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद मंगलवार सुबह उन्होंने जनता दरबार लगाया और लोगों की समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में आये पीड़ितों की बात ध्यान से सुनी और फिर आत्मीयता से कहा, ‘घबराइए मत, आपकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।’ इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि, हर पीड़ित की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दिया जाये और उसका त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाये।

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस पर विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों का किया सम्मान
अधिकारियों को दिए निर्देश

मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में लगे जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका समाधान करने को कहा। जनता दर्शन में कुर्सियों पर पीड़ितों तक मुख्यमंत्री खुद चलकर पहुंचे। उन्होंने बड़े अपनेपन से पूछा ‘कहां से आए हैं, क्या बात है’, कहते हुए एक-एक कर सबकी समस्याएं सुनीं और भरोसा दिलाया कि सभी की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराएंगे। किसी को भी परेशान होने या घबराने की जरूरत नहीं है। प्रार्थना पत्रों को उन्होंने अधिकारियों को देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि, हर समस्या का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिप्रद होना चाहिए। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर उन्होंने कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इलाज में बाधा नहीं बनेगा धन

हर बार की तरह, इस बार भी जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि इलाज में धन की कमी बाधा नहीं बनेगी, सरकार भरपूर आर्थिक मदद देगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज के लिए अस्पताल के इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द पूर्ण कराकर शासन में भेजें। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज के लिए पर्याप्त राशि दी जाएगी। जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा। उन्हें स्कूल जाने व पढ़ने के लिए प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को मिष्ठान्न भी दिए।
गौवंश और मोर को खिलाई रोटी

मंगलवार सुबह गोरखनाथ मंदिर के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रूटीन पारंपरिक रहा। गुरु गोरखनाथ की पूजा करने और अपने गुरु, स्वर्गीय महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति के सामने माथा टेकने के बाद, उन्होंने मंदिर परिसर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर की गौशाला का दौरा किया और गौ सेवा की। गोशाला में सीएम योगी ने गोवंशों का नाम लेकर पुकारा और पास आने पर उन्हें खूब दुलारा। साथ ही अपने हाथों से रोटी-गुड़ भी खिलाई। मंदिर की गोशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर एक मोर भी उनके पास आ जाता है, जिसे सीएम ‘पुंज’ नाम से पुकारते हैं। उन्होंने मोर पर भी अपना स्नेह लुटाया। अपने हाथों से रोटी के छोटे टुकड़े कर मोर को खिलाए।
इसे भी पढ़ें- जनता दर्शन में आई महिला ने मुख्यमंत्री को सुनाया दुखड़ा, पुलिस आयुक्त को तत्काल उचित कार्रवाई का निर्देश
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine