Kane Richardson Retirement:

Kane Richardson Retirement: केन रिचर्डसन ने लिया क्रिकेट से संन्यास, बोले- ‘शरीर की हर बूंद निचोड़ ली है…अब…’

नई दिल्ली। Kane Richardson Retirement: केनऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ केन रिचर्डसन ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 34 साल के रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 25 ODI और 36 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके नाम ODI में 39 और T20 इंटरनेशनल में 45 विकेट हैं। उन्होंने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था और 2023 में गुवाहाटी में भारत के खिलाफ़ अपना आखिरी मैच खेला। साल 2009 में क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले केन रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई शानदार मैच खेले हैं।

इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे उस्मान ख्वाजा, आखिरी टेस्ट सिडनी में खेलेंगे

2013 में हुआ था इंटरनेशनल डेब्यू

Kane Richardson Retirement

उनका फर्स्ट-क्लास डेब्यू 2010-11 सीजन में साउथ आस्ट्रेलिया के लिए शेफ़ील्ड शील्ड में हुआ। इस मुकाबले में उन्होंने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया था कि हर कोई उनका फैन हो गया। डेब्यू मैच में ही केन की गेंदबाजी की देखने लायक थी। उन्होंने पहले तीन ओवरों में ही विकेट झटक लिए। केन का इंटरनेशनल डेब्यू वनडे के लिए 13 जनवरी 2013 में हुआ था। इस मैच में उन्हें श्रीलंका से भिड़ना था। इसके बाद अक्टूबर 2014 में उन्होंने T20 में डेब्यू किया।

जब ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीता था, उस वक्त केन रिचर्डसन उस टीम का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें UAE में हुए टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। केन ने अपने एक बयान में कहा, “मैं BBL के आखिर में प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान करना चाहता हूं।

सबको दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा, 2009 में अपने डेब्यू के बाद से, मुझे लगता है कि, मैंने खुद को पूरी तरह से कंप्लीट कर लिया है और यह मेरी ज़िंदगी के इतने रोमांचक हिस्से को खत्म करने का सही समय है।” उन्होंने पिछले महीने बिग बैश में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। सभी को धन्यवाद देते हुए रिचर्डसन कहा, “मैं उन सभी कोच, एडमिनिस्ट्रेटर और टीममेट्स को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे करियर को शानदार बनाया। मैं खुशकिस्मत हूं कि, मुझे अपने देश और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने का मौका मिला। मैंने इस मौके को कभी हल्के में नहीं लिया और हर मौके में अपना सौ फीसदी दिया। मुझे उम्मीद है कि जो लोग देख रहे हैं, उन्हें पता होगा कि, मैं डार्विन में बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देखता था।”

केन रिचर्डसन का प्रोफेशनल करियर

केन रिचर्डसन के प्रोफेशनल क्रिकेट में 496 विकेट हैं। उन्होंने 34 फर्स्ट-क्लास मैचों में 102 बैट्समैन को आउट किया है और लिस्ट A क्रिकेट में 153 डिसमिसल किए हैं। उन्होंने 201 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 241 बैट्समैन को आउट किया है। उन्होंने IPL में पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स और RCB के लिए खेला है, जिसमें 15 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। बिग बैश लीग में उन्होंने 118 मैचों में 142 कैच पकड़े।

Kane Richardson Retirement

अपने 17 साल (2009 से 2026 तक) तक के करियर में उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल कीं।

 ये है प्रमुख उपलब्धियां 

टी20 विश्व कप विजेता: 2021 ICC T20 World Cup में ऑस्ट्रेलिया की विनिंग टीम का हिस्सा (फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया)।

BBL (Big Bash League) में रिकॉर्ड

BBL इतिहास के टॉप-5 विकेट टेकर्स में से एक, कुल 142 विकेट (औसत 23.21, इकोनॉमी 7.87)। उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेला, 2018-19 में रेनेगेड्स के साथ BBL चैंपियन बने।

इंटरनेशनल स्टैट्स

25 ODI (39 विकेट), 36 T20I मैच खेले। कुल 61 इंटरनेशनल मैच।
आईपीएल: पुणे वॉरियर्स (2013), राजस्थान रॉयल्स (2015) के लिए खेला।

डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट के तौर पर मशहूर

यॉर्कर और वैरिएशन्स से बल्लेबाजों को परेशान करते थे।
BBL का ओरिजिनल प्लेयर, कई टीमों ‘एडिलेड स्ट्राइकर्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, सिडनी सिक्सर्स’ के लिए खेला।

क्यों लिया संन्यास?

केन रिचर्डसन ने 34 साल की उम्र में संन्यास लिया। उन्होंने कहा, शरीर अब साथ नहीं दे रहा,  मैंने अपने शरीर से हर ड्रॉप निचोड़ लिया है। पिछले कुछ सीजन्स में इंजरी का असर पड़ा, जिससे फिजिकल डिमांड्स को हैंडल करना मुश्किल हो गया।
उन्होंने BBL 2025-26 सीजन के अंत में सिडनी सिक्सर्सके साथ संन्यास लिया। उन्होंने अपने संन्यास लेने की खबर सबसे पहले इंस्टाग्राम पर दी,  फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने स्टेटमेंट जारी किया।

 

इसे भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में चीजों को सरल बनाए रखने पर ध्यान दें कैमरन ग्रीन : रिकी पोंटिंग

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...