विजय रथ पर सवार आरसीबी के सामने वापसी की तलाश में गुजरात जायंट्स, मंधाना की फॉर्म बनी बड़ी ताकत

विजय रथ पर सवार आरसीबी के सामने वापसी की तलाश में गुजरात जायंट्स, मंधाना की फॉर्म बनी बड़ी ताकत

नवी मुंबई। महिला प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में लगातार चार मैच जीतकर आत्मविश्वास से लबरेज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम सोमवार को वडोदरा में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी। कप्तान स्मृति मंधाना की अगुवाई में आरसीबी इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और खेल के हर विभाग बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में उनका दबदबा साफ नजर आ रहा है। आरसीबी के लिए सबसे सुखद पहलू कप्तान मंधाना की शानदार फॉर्म है, जिन्होंने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 96 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी। उनके साथ सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस और जॉर्जिया वोल (नाबाद 54 रन) भी बेहतरीन लय में हैं, जिससे टीम की बल्लेबाजी इकाई बेहद घातक नजर आ रही है।

दूसरी ओर, एशले गार्डनर की कप्तानी वाली गुजरात जायंट्स की स्थिति फिलहाल कुछ डगमगाती हुई दिख रही है। सीजन की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ करने के बावजूद, टीम अगले दो मुकाबले हारकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। गुजरात के लिए सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है। हालांकि टीम में बेथ मूनी, सोफी डिवाइन और कनिका आहूजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन आरसीबी जैसी मजबूत टीम को मात देने के लिए इन सभी को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रभाव नहीं छोड़ पाई हैं, जो गुजरात के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

आरसीबी की गेंदबाजी इकाई इस टूर्नामेंट में अब तक काफी संतुलित रही है। लॉरेन बेल और सायली सतघरे नई गेंद के साथ शुरुआती झटके देने में माहिर साबित हुई हैं, जबकि मध्य ओवरों में श्रेयांका पाटिल, प्रेमा रावत और राधा यादव जैसे स्पिनरों ने विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम कसी है। टीम के पास ऋचा घोष और नादिन डी क्लर्क जैसे आक्रामक फिनिशर भी मौजूद हैं, जो अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं। आरसीबी ने गुजरात के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला जीता था, जिसका मनोवैज्ञानिक लाभ भी उन्हें इस मैच में मिलेगा।

दोनों टीमों के स्क्वॉड को देखें तो मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है। गुजरात जायंट्स के पास किम गार्थ, यास्तिका भाटिया और राजेश्वरी गायकवाड़ जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच पलटने का मादा रखते हैं। वहीं आरसीबी की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव करने के मूड में नहीं दिखेगी। यह मुकाबला वडोदरा में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जहाँ आरसीबी अपनी जीत का पंजा (पांचवीं जीत) लगाने उतरेगी, वहीं गुजरात जायंट्स हार के सिलसिले को तोड़कर वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...