भारतीय जवानों ने लश्कर को दिया बड़ा झटका, शीर्ष पाकिस्तानी आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांडीपोरा जिले के चंदाजी इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष पाकिस्तानी आतंकवादी बाबर अली को मार गिराया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया लेकिन पूरा इलाका खंगालने के बाद जब सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी से सामना नहीं हुआ तो उन्होंने अभियान समाप्त कर दिया।

आतंकी संगठन लश्कर के खूंखार दहशतगर्द को किया ढेर

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि आज की मुठभेड़ में मारा गया आतंकी बाबर अली उसी समूह का हिस्सा था जो 24 जुलाई को शोकबाबा जंगल में मारा गया था। वह पाकिस्तान के पंजाब के उगाडा जिले का निवासी था। आईजीपी ने कहा कि शोकबाबा मुठभेड़ से भागने के बाद उसे लगातार ट्रैक किया जा रहा था और आज उसे मार गिराया गया है।

बांडीपोरा के सारिक अल्ताफ बाबा सहित आतंकी संगठन के तीन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी 24 जुलाई को बांडीपोरा में हुई एक मुठभेड़ में मारे गए थे। इससे पहले जिले के चंदाजी इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर सोमवार सुबह पुलिस की एक टीम, सेना की 26 असम राइफल्स और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। ]

यह भी पढ़ें: ईवीएम को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, याचिकाकर्ता को भी मिली सख्त सजा

इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों के संपर्क में आने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। पूरा क्षेत्र खंगालने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान समाप्त कर दिया है।