नैनीताल। जनपद में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम 15 अगस्त को कोविड-19 के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मास्क एवं शारीरिक दूरी बनाकर मनाये जायेंगे। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उप जिलाधिकारियों के माध्यम से उनके घर पर ही सम्मनित किया जायेगा। साथ ही कोविड का टीका लगाने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा कोविड से उबर चुके 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों तथा कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने वाले विभागीय कर्मियों, स्वयं सहायता समूहों, स्ववं सेवी संस्थाओं को भी जिला एंव तहसील स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की तैयारी बैठक में डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इस अवसर पर हमेशा की तरह समस्त सरकारी, ऐतिहासिक भवनों को 14 और 15 अगस्त को एलईडी लाइट से प्रकाशमान किया जाएगा। 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण होगा। जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः साढ़े नौ बजे होगा। प्रातः 10 से साढ़े 10 बजे तक ऐतिहासिक स्थलों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे। इससे पूर्व इन स्थलों की साफ-सफाई व रंगरोगन कराया जाएगा। पौधरोपण व सफाई अभियान भी चलाये जाएंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine