IND vs PAK asia cup : बारिश ने फिर से डाला खलल, रुका मैच, अबतक 11.2 ओवर में भारत का स्कोर 51/3

एशिया कप के तीसरे मुकाबले में आज शनिवार 2 सितंबर को भारत के लिए पाकिस्तान ने चुनौती खड़ा कर दिया है। दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ग्रुप-A में भारत का इस संस्करण में यह पहला मैच है। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपना दूसरा मैच खेल रही।

IND vs PAK : भारत को लगा तीसरा झटका
भारत को तीसरा झटका लग चुका है। 10वें ओवर की 5वीं गेंद पर हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिया है। अय्यर 9 बॉल पर केवल 14 रन बना पाए हैं। इस तरह भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवर में अपने 3 बल्लेबाज गंवा दिए हैं।

IND vs PAK : बारिश ने दी दस्तक, रुका मैच
बारिश ने फिर से मैच में खलल डाल दिया है। उसके कारण अब दूसरी बार मैच को रोकना पड़ा। भारत ने 11.2 ओवर में अबतक 3 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। अब शुभमन गिल के साथ ईशान किशन जोड़ीदार बनकर इस मैच को आगे बढ़ाएंगे। बता दे, अबतक गिल ने 24 गेंद पर छह और ईशान ने छह गेंद पर 2 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़े : IND vs PAK Asia Cup में भारत को लगा झटका, मैच में रोहित के बाद कोहली को किया बोल्ड, जाने कितना बना रन