मेरठ के NAS कॉलेज में एक युवकके टोपी लगाने पर मारा थप्पड़, बहन के साथ फीस जमा करने गया था कॉलेज….

मेरठ के NAS कॉलेज में टोपी लगाकर गए युवक की 4 से 5 छात्रों ने मिलकर पिटाई कर दी। युवक अपनी बहन के साथ फीस जमा करने कॉलेज गया था। युवक की शिकायत पर 4 छात्रों को नामजद करते हुए 10 अन्य अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई गई है। पूरी घटना कॉलेज में लगे CCTV की फुटेज में मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

लिसाड़ी गेट के जाकिर कालोनी में रहने वाली अलफिशा पुत्री इंसाफ अली NAS कॉलेज में BSc होम साइंस सेकंड ईयर की छात्रा है। अलफिशा के साथ बीते दिन मंगलवार को उसका भाई साहिल फीस जमा करने के लिए कॉलेज गया था। साहिल ने टोपी लगा रखी थी।

प्राचार्य ऑफिस के सामने टोपी देखकर 4-5 युवकों ने कमेंट करते हुए कहा कि टोपी उतार ले। साहिल बहन के साथ फीस जमा करने विभाग में चला गया। वहां से लौटने पर प्राचार्य ऑफिस के पास खड़े युवकों में से एक ने उसको थप्पड़ मार दिया। साहिल ने वीडियो बनानी शुरू की तो 3-4 युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। ईंट लेकर मारने की धमकी देकर मोबाइल से वीडियो डिलीट करा दी।

वहां खड़ी साहिल की बहन ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग निकले। साहिल ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी तो सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गई। पुलिस ने प्राचार्य ऑफिस के बाहर लगे CCTV की फुटेज देखी तो उसमें युवक मारपीट करते नजर आ गए।
फुटेज के मुताबिक, साहिल ने मोहित डागर, विशाल डागर, अतुल ठाकुर, सागर और 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी समर प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है।

आपको बता दे, आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, इस मामले में NAS कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज अग्रवाल का कहना है कि मारपीट करने वाले छात्रों को कॉलेज से निलंबित करने का फैसला किया गया है।