लखनऊ। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत आज दिनांक 9 सितंबर 21 को हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन गठन दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र द्वारा छात्राओं को इस अवसर की जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना अक्टूबर 1924 में भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल, योगेश चंद्र, चंद्रशेखर आजाद और सचिंद्र नाथ सान्याल सान्याल आदि ने कानपुर में की थी।। इसका उद्देश्य सशस्त्र क्रान्ति को एक नई दिशा देते हुए औपनिवेशिक शासन समाप्त करके स्वराज की स्थापना करना था।

काकोरी क्रांति के पश्चात् जब इस दल के कुछ क्रान्तिकारियों को फाँसी दे दी गयी तथा अन्य को जेल में डाल दिया गया तब इस दल के सदस्य चन्द्र शेखर आज़ाद ने भगत सिंह, विजय कुमार सिन्हा, कुन्दन लाल गुप्त, भगवती चरण वोहरा, जयदेव कपूर व शिव वर्मा आदि को संगठित किया। इस नये दल के गठन में पंजाब, संयुक्त प्रान्त आगरा व अवध, राजपूताना, बिहार एवं उडीसा आदि अनेक प्रान्तों के क्रान्तिकारी शामिल थे। 8 व 9 सितम्बर 1928 को दिल्ली के फीरोज शाह कोटला मैदान में एक गुप्त बैठक करके भगत सिंह की भारत नौजवान सभा के सभी सदस्यों ने सभा का विलय हिन्दुस्तान रिपब्लिक ऐसोसिएशन में किया।
बालिका विद्यालय में इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती मंजुला यादव एवं प्रतिभा रानी के निर्देशन में पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोविड के लॉक डाउन और आनलाइन पढ़ाई से उकता चुकी छात्राओं ने पूरे उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया ।पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 11 की खुशी गुप्ता प्रथम, कक्षा 8 की पलक निषाद द्वितीय तथा कक्षा 12 की जाह्नवी तृतीय स्थान पर रही। गायन प्रतियोगिता में कक्षा 12 की हफ्शा प्रथम, कक्षा 11 की आयशा द्वितीय तथा कक्षा 12 की मुस्कान तृतीय स्थान पर रहीं एवं निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की हफ्शा प्रथम स्थान पर, कक्षा 12 की काजल द्वितीय तथा कक्षा 11 की सुहानी तृतीय स्थान पर रही।
ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थीगण अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास से पूर्ण मनोयोग से जुड़ने का अवसर पाते हैं। इसीलिए व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास और राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने हेतु बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में समुचित शिक्षण के समानांतर पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सतत अवसर प्रदान किया जाता है। विजयी छात्राओं को विद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					