उर्वशी रौतेला और गुरु रंधावा का सॉन्ग डूब गए रिलीज हो गया है। इस गाने को लेकर काफी बज था। दोनों गाने की शूटिंग के वीडियोज शेयर कर फैंस को टीज करते रहते थे और अब फाइनली सॉन्ग भी रिलीज हो गया है। गाने में दोनों के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है।

गाने को गुरु रंधावा ने गाया है, म्यूजिक बी प्राक ने दिया है और लिरिक्स जानी ने लिखे हैं। दिलतस्प बात ये है कि इस गाने को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है। वीडियो में उर्वशी बैले डांस भी कर रही हैं।
उर्वशी रौतेला ने गाने को शेयर करते हुए लिखा, ‘इंतजार के फासले हुए कम, अब वक्त है डूब जाने का। डूब गए गाना आउट।
उर्वशी रौतेला की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी अगली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ की घोषणा की है। इस वेब सीरीज में उनके साथ रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। यह वेब सीरीज उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा पर आधारित है। इस वेब सीरीज में यह दिखाया जाएगा कि कैसे अविनाश मिश्रा ने आपराधिक गतिविधियों से निपटने का काम किया था।
तमिल इंडस्ट्री में उर्वशी की एंट्री
उर्वशी अब तमिल इंडस्ट्री में भी काम करेंगी। उर्वशी रौतेला की इस फिल्म की बात करें तो यह एक बिग बजट फिल्म है जिसमें वह एक आईआईटीयन के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उर्वशी के साथ एक्टर सरवनन नजर आने वाले हैं। हालांकि अभी तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है। उर्वशी अपनी पहली फिल्म के साथ इस इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं।
यह भी पढ़ें: शो में वापस आकर पवनदीप ने बयां किया अपना दर्द, मां से छिपाई थी ये बड़ी बात
करोड़ों रुपये कर रही हैं चार्ज
उर्वशी रौतेला इस मेगा बजट फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। उर्वशी तीसरी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो फिल्म के लिए इतना चार्ज कर रही हैं। उर्वशी से पहले दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा साउथ की फिल्म के लिए सबसे ज्यादा चार्ज कर चुकी हैं। प्रियंका ने तमिल फिल्म तमीजान से अपना डेब्यू किया था वहीं दीपिका ने फिल्म कोचडीयान में रजनीकांत के साथ काम किया था।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					