सोना खरीदने वालों की लगी लॉटरी, 6000 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, औंधेमुंह गिरी चांदी

सोने की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट देखने को मिली है। फेस्टिव सीजन में सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। जहां त्योहारों में सोने की मांग के साथ कीमत में तेजी आने लगती है तो वहीं इस बार अभी तक सोने की कीमत में मंदी देखने को मिल रही है। बुधवार को सोने की कीमत एक बार फिर से लुढ़क गई तो वहीं चांदी औंधे मुंह गिर गई है। आप सोने की खरीदारी करें इससे पहले हम आपको सोने की कीमत के बारे में बता रहे हैं।

सोना हुआ सस्ता

बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोना 14 सितंबर को धड़ाम होकर नीचे गिर गया और फिसलकर 50 हजार के करीब पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर नजर डालें तो आज सोना 380 रुपए सस्ता होकर 50296 रुपए पर आ गया, जबकि चांदी की कीमत 50026 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंचने के बाद भी गिरावट की ओर बढ़ रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने दी BCCI को राहत, संविधान में संशोधन के तहत 6 साल पद पर रहेंगे गांगुली और जय शाह

24 कैरेट से 18 कैरेट वाले सोने की कीमत इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएसन द्वारा जारी सोने-चांदी की रेट पर नजर डाले तो 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 50296 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 50095 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 46071 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 37722 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

6 हजार रुपए सस्ता सोना बुधवार को 24 कैरेट वाले सोने की कीमत की तुलना उसके उच्चतम मूल्य से करें तो सोना अब तक 6000 रुपए तक सस्ता हो चुका है। अगस्त 2020 में सोने की कीमत 56264 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस कीमत से आज की कीमत 50296 रुपए की तुलना करें तो करीब 6 हजार तक गिर चुका है। वहीं चांदी की कीमत अपने ऑल टाइम हाई रेट से 19953 रुपए सस्ती हो चुकी हैं।

सु्ब्रमण्यम स्वामी को बार-बार प्रधानमंत्री मोदी खिलाफ बोलना पड़ा भारी, आ गई बेघर होने की नौबत

सोना रखने का नियम

भारत के लगभग हर घर में आपको सोना देखने को मिल जाएगा। ये न केवल निवेश का तरीका है बल्कि मुश्किल समय में काम आने वाला धरोहर होता है। लोग सोने को एक सुरक्षित निवेश का ऑप्शन मानते हैं, लेकिन क्या आप जातने है कि आप आपनी मर्जी से घर में जितना चाहे उतना सोना नहीं रख सकते हैं। घर में सोना रखने के एक लिमिट तय की गई है, हालांकि अधिकांश लोगों को ये पता नहीं होता है। लेकिन आपको बता दें कि घर में सोना रखने की एक लिमिट तय की गई है। अगर इस लिमिट से अधिक सोना आप रखते हैं तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है।