नशीले इंजेक्शन के ओवरडोज से युवती की हुई थी मौत, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। चिनहट इलाके में नशीले इंजेक्शन की ओवरडोज से न्यू हैदराबाद निवासी युवती की मौत हो गई। साथी युवक उसे लोहिया अस्पताल में छोड़ भाग गया था। मृतका ने इलाके में रहने वाले विवेक मौर्या पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


डीसीपी ने बताया कि मुस्कान (18) मूलत: बहराइच की हजूरपुर की रहने वाली थी। वह परिवार के साथ यहां न्यू हैदराबाद में किराए पर रहती थी। मां शांति ने बताया मोहल्ला में रहने वाला विवेक मौर्या उनकी बेटी को अपने साथ ले गया था। इसके बाद नशे के इंजेक्शन की ओवरडोज देने के कारण बेटी की मौत हो गई थी।


तब आरोपी उसकी बेटी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया था। डीसीपी ने बताया कि आरोपी जांच में हत्या का आरोप न पाए जाने पर गैर इरादतन हत्या की धारा लगाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।


एसीपी विभूतिखंड अनिद्य विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान बैंगलोर में रहकर नौकरी करती थी। घर पर बैंगलोर जाने की बात कह कर निकली थी। बताया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मुस्कान ने उसे फोन कर बुलाया था। स्मैक में दवा मिला इंजेक्शन खुद को और मुस्कान को लगाया था। इससे मुस्कान की मौत हो गई थी। विवेक बाराबंकी के एक युवक से स्मैक खरीदता था। उसकी तलाश के लिए टीम लगाई गई है।